
टीआरपी डेस्क
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने बुधवार को देश के सामरिक परमाणु बल का अभ्यास देखा जिसमें बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों के प्रक्षेपण आदि शामिल थे। क्रेमलिन ने इस आशय की जानकारी दी। रूस के रक्षा मंत्री सेरगेई शोईगु ने पुतिन को बताया कि रूस पर परमाणु हमला होने की स्थिति में उसके (रूस) द्वारा ‘‘बड़े पैमाने पर परमाणु हमला’’ करने का अभ्यास किया गया।
गौरतलब है कि यूक्रेन में रूसी कार्रवाई को लेकर रूस और पश्चिमी देशों के बीच भीषण तनाव की पृष्ठभूमि में यह अभ्यास हुआ है। क्रेमलिन ने एक बयान में कहा कि अभ्यास के लिए तय सभी लक्ष्य प्राप्त कर लिए गए और दागी गई सभी मिसाइलें निशाने पर लगीं। वहीं, अमेरिका का कहना है कि रूस ने इस अभ्यास के संबंध में उसे पहले से सूचित कर दिया था।

यूक्रेन में बिगड़ती स्थिति को देखते हुए भारतीय दूतावास लगातार भारत के नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने की सलाह दे रहा है। मंगलवार (25 अक्टूबर) को यूक्रेन में स्थित भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को युद्धग्रस्त यूक्रेन को तुरंत छोड़ने के लिए नई एडवाइजरी जारी की है।