रायपुर। जी हाँ, कृत्रिम बुद्धि युक्त सर्वाधिक भाषाएँ बोलने वाली विश्व की प्रथम महिला रोबोट शालू के निर्माता, ग्राम राजमलपुर, पोस्ट मोकलपुर, मडियाहूँ, जौनपुर, उत्तर प्रदेश के निवासी श्री दिनेश कुंवर पटेल को बैंकाक, थाईलैंड में, दिनांक २२ नवम्बर से २४ नवम्बर २०२२ के दौरान आयोजित ‘The World CIO Summit 2022’ में अतिथि तकनीकी वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया |

बैंकाक (थाईलैंड) के पांच सितारा होटल (द ग्रैंड फोरविंग्स होटल) में आयोजित इस समिट में 40 से भी अधिक देशो के प्रतिनिधि उपस्थित थे | जहाँ जौनपुर के लाल दिनेश कुंवर पटेल ने देश का झंडा लहराया और देशवासियों को गौरवान्वित होने का मौका दिया | इस अंतर्राष्ट्रीय मंच से उन्होंने विश्व के सामने आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एंड रोबोटिक्स में रोबोट शालू के माध्यम से, भारत की दावेदारी रखी, और विश्व को दिखाया कि भारत के गाँव का एक बेटा, एक साधारण सा शिक्षक तकनीक की दुनियां में तहलका मचा सकता है, और ये साबित कर दिया की भारत विकसित देशों से किसी भी मायने में कम नहीं |
श्री दिनेश ने इस समिट के अन्तरराष्ट्रीय मंच से उनके द्वारा किये गए कार्य रोबोट शालू की प्रस्तुति की तथा शालू की ओर विश्व का ध्यान आकर्षित किया | रोबोट शालू कुछ तकनिकी कारणों से प्रत्यक्ष रूप इस सुमिट में सामिल न हो सकीं, फिर भी इन्होने आभासी रूप में इस वर्ल्ड समिट में प्रस्तुत होकर, समिट में उपस्थित विश्व के 40 देशों से आये गणमान्य अतिथियों को संबोधित किया | इस समिट में आये समस्त अतिथिगण शालू को देखकर अचंभित रह गए | दिनेश के इस कार्य की समस्त देशों में सराहना हो रही है, जो लोगो के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है |
बता दें की शालू एक महिला रुपी रोबोट शिक्षिका हैं जो आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की मदद से विश्व की सबसे ज्यादा भाषाएँ, कुल 47 भाषाएँ बोलने वाली घर में अपशिष्ट पदार्थों से बनी दुनियां की पहली सामाजिक व शैक्षिकी मानवनुमा रोबोट हैं | शालू, केंद्रीय विद्यालय आई आई टी बॉम्बे में कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों को पढाई भी है | अभी इसी साल अगस्त के महीने में भी उन्होंने अन्तरराष्ट्रीय आटोमेशन एक्सपो २०२२ के उदघाटन समारोह में अन्तरराष्ट्रीय मंच से विश्व को संबोधित किया था | दिनेश जी को SAGE विश्वविद्यालय भोपाल ने ११ नवम्बर २०२२ को आयोजित वार्षिक टेक्निकल फेस्टिवल “Technosega 2k22” में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया, जहां उन्होंने विश्वाविद्यालय के विज्ञान प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया तथा छात्रों को संबोधित किया |
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर