नई दिल्ली : 5G network started in 50 cities: केंद्र सरकार ने लोक सभा के दौरान बताया की देश के 50 शहरो में 5जी नेटवर्क की सेवा शुरू कर दी गयी है। 5G सेवा की शुरुआत देश के 14 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में हुई है। वही बाकी गुजरात के 33 शहरों में और महाराष्ट्र के तीन जगह पर 5G नेटवर्क की शुरुआत की गई है। बता दे की अक्टूबर से सरकार ने 5G सेवाओं की पेशकश की है। Reliance Jio और Airtel ने अब लगभग 50 भारतीय शहरों में सामूहिक रूप से 5G नेटवर्क की शुरुआत की है। ये दोनों कंपनियां ग्राहकों के लिए लेटेस्ट वायरलेस तकनीक ला रही हैं। संसदीय प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बारे में खुलासा किया।

संसद में एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि “दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टीएसपी) ने 01.10.2022 से देश में 5G सेवाओं की पेशकश शुरू कर दी है और 26.11.2022 तक 50 शहरों में 5G सेवाएं शुरू हो गई हैं।

उन्होंने कहा कि अब 5जी सेवाओं के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना है। दूसरे शब्दों में, यदि आप Airtel या Reliance Jio के मौजूदा पेड क्लाइंट हैं, तो आपको भारत में 5G एक्सेस करने के लिए कोई भुगतान नहीं करना है।

वर्तमान में Airtel 5G की पहुंच दिल्ली, सिलीगुड़ी, बेंगलुरु, हैदराबाद, वाराणसी, नागपुर, मुंबई, चेन्नई, गुरुग्राम, पानीपत, गुवाहाटी और पटना समेत कुछ और शहरों में है। वहीं Jio 5G नेटवर्क दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, मुंबई, वाराणसी, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, नाथद्वारा, पुणे और गाजियाबाद आदि शहरों में पहुंच रहा है। गुजरात के सभी 33 जिला मुख्यालयों में Jio True 5G की पहुंच है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर