छापेमारी का विरोध करने ईडी के दफ्तर पहुंचे कांग्रेसी, सीआरपीएफ के जवानों ने बरसाए डंडे

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ED की छापामार कार्रवाई का कांग्रेस पार्टी विरोध कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार शाम को रायपुर के प्रवर्तन निदेशालय मुख्यालय के बाहर युवक कांग्रेस और एनएसयूआई के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने घेराव कर दिया। जमकर हुए बवाल और हंगामे के बाद शाम करीब 6 बजे भीड़ यहां से वापस हुई।

प्रदर्शन के दौरान सीआरपीएफ जवानों के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प हुई। लाठियां भी चली। इसके बाद में कांग्रेस के कार्यकर्ता देर तक प्रदर्शन करते रहे।

दरअसल सोमवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने कांग्रेसी नेता रामगोपाल अग्रवाल आरपी सिंह सन्नी अग्रवाल विनोद तिवारी जैसे कई नेताओं के घर छापा मारा। कांग्रेस ने प्रेसवार्ता के दौरान इसे आगामी महाधिवेशन के कार्यक्रम को डिस्टर्ब करने की साजिश बताया।

शाम के वक्त यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के नेता प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर का घेराव करने पहुंच गए। पुलिस ने पहले से ही यहां बैरिकेडिंग कर रखी थी पहली बेरीकटिंग को तोड़कर कांग्रेसी नेता ईडी दफ्तर के करीब पहुंच गए । जहां पहले से मौजूद सीआरपीएफ के जवानों ने प्रदर्शनकारियों को रोकने डंडे बरसाए।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर