
टीआरपी डेस्क
दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के बदरपुर (Badarpur) इलाके से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है। जहां आज शुक्रवार को दो लोगों ने मिलकर एक 18 साल के युवक पर चाकू से गोद डाला। इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में घायल युवक को एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। बता दें कि पीड़ित युवक की पहचान सुमित गौतम के रूप में हुई है। वहीं, दोनों आरोपी में से एक का नाम जितेंद्र है, जबकि एक अज्ञात शख्स है। फिलहाल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना दोपहर करीब दो बजे मोहन बाबा नगर के गली नंबर-9 में घटित हुई है। चाकूबाजी की इस घटना को लेकर बदरपुर पुलिस (Badarpur Police) थाने को फोन आया था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि सुमित गौतम पर चाकुओं से कई वार किए गए हैं। पुलिस ने आगे कहा कि हमलावरों में से एक की पहचान जितेंद्र उर्फ जीतू के रूप में हुई है, जबकि दूसरे आरोपी की अभी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने कहा कि घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।समाचार लिखे जाने तक गंभीर घायल युवक का उपचार चल रहा था।
18-Year-Old Boy Murdered In Broad Daylight In Delhi – साक्षी मर्डर केस जैसा एक युवक का भी सरेराह क़त्ल का वीडियो वायरल pic.twitter.com/URse3WD5q9
— The Rural Press (@theruralpress) June 2, 2023