मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बतौर प्रोड्यूसर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख चुके हैं। अब धोनी व उनकी पत्नी साक्षी धोनी के प्रोड्क्शन हाउस से पहली फिल्म एलजीएम (लेट्स गेट मैरिड) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। धोनी के प्रोडक्शन हाउस धोनी एंटरटेनमेंट के तले बनी उनकी फिल्म ‘लेट्स गेट मैरिड’ की कहानी ऐसे कपल्स के ईर्द गिर्द धूमती है, जो एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं, पर काफी दिक्कतें आती हैं।
इस फिल्म में हरीश कल्याण और इवाना की मुख्य भूमिका हैं। कहानी गौतम की है, जो मीरा से बेशुमार प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है। लेकिन साथ ही वह मां के साथ रहना चाहता है। मगर मीरा इससे सहमत नहीं है। इस वजह से गौतम कुर्ग के लिए ट्रिप प्लान करता है, ताकि मां के साथ उसकी होने वाली पत्नी मीरा का भी बॉन्ड मजबूत हो सके। रमेश तमिलमणि द्वारा निर्देशित फिल्म ‘लेट्स गेट मैरिड’ में नादिया और योगी बाबू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म लेट्स गेट मैरिड को धोनी और उनकी पत्नी साक्षी ने मिलकर प्रोड्यूस किया हैं। वहीं दोनों ने फिल्म की स्क्रिप्ट भी तैयार की है। यह फिल्म 31 जुलाई 2023 को रिलीज होगी।
Let’s Get Married : धोनी की पहली फिल्म एलजीएम का ट्रेलर रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में देख सकते हैं मूवी
