बॉलीवुड डेस्क। शाहरुख खान की एक्शन पैक्ड फिल्म जवान 7 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया है। मूवी ने अब तक कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड महज तीन दिनों में ब्रेक कर दिया है। एक तरफ जहां सिनेमाघरों में जवान का तूफान है तो वहीं दूसरी तरफ यूट्यूब पर साउथ की एक फिल्म ने गदर मचा रखा है। ये टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म ‘श्रीमंथुडु’ है। इस फिल्म ने यूट्यूब पर ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जो पहले किसी तेलुगु फिल्म ने नहीं बनाया है।

महेश बाबू की ‘श्रीमंथुडु’ ने यूट्यूब पर बनाया नया रिकॉर्ड
महेश बाबू की फिल्म ‘श्रीमंथुडु’ साल 2015 में रिलीज हुई थी। इस सुपरहिट फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी और कई फिल्मों के पछाड़ दिया था। वहीं, अब महेश बाबू की इस फिल्म ने यूट्यूब पर 200 मिलियन व्यूज यानी 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि इतने व्यूज अब तक पहले किसी भी तेलुगु फिल्म को नहीं मिले हैं। इस ऑनलाइन रिकॉर्ड ब्रेकिंग उपलब्धि से महेश बाबू के फैंस बेहद खुश हैं। इस मूवी में महेश बाबू के अलावा जगपति बाबू, मुकेश ऋषि, संपत राज, राजेंद्र प्रसाद, वेनेला किशोर, अली जैसे कलाकार लीड रोल में थे।

इस फिल्म की शूटिंग में हैं बिजी

महेश बाबू इन दिनों त्रिविक्रम श्रीनिवास के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘गुंटूर करम’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म के लिए महोश काफी मेहनत कर रहे हैं। ‘गुंटूर करम’ को लेकर लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही हैं। फैंस इस मूवी के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

महेश बाबू ने जवान के लिए शाहरुख को दी थी बधाई

हाल ही में महेश बाबू ने शाहरुख खान को उनकी फिल्म जवान के लिए बधाई थी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर शाहरुख खान को बधाई देते हुए लिखा था, ‘अब जवान का वक्त है… शाहरुख खान का क्रेज और ताकत पूरे जोर-शोर से…पूरी टीम को सभी मार्केट्स में ब्लॉकबस्टर सक्सेस के लिए शुभकामनाएं। मैं इस पूरे परिवार के साथ देखने का इंतजार कर रहा हूं।’