रायपुर। टमाटर के बाद प्याज की कीमतें लोगों को ‘रुला’ रहीं हैं। ऐसे में भारत सरकार द्वारा रियायती दरों में छत्तीसगढ़ की राजधानी में रायपुर में प्याज की बिक्री की जा रही है। बता दें यहां 25 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर प्याज बेचा जा रहा है।

एनसीसीएफ इंडिया लिमिटेड रवि नगर, शुक्ला कॉलोनी में केंद्र सरकार की ओर से रियायती दर पर टमाटर बेच रहा है और अब उसे ‘बफर स्टॉक’ से प्याज की खुदरा बिक्री का काम सौंपा गया है। बता दें कि सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्याज का ‘बफर स्टॉक’ का तीन लाख टन का लक्ष्य रखा था, जिसे अब दो लाख टन और बढ़ा दिया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर