नई दिल्‍ली। अडानी ग्रुप ने एक और सीमेंट कंपनी के साथ डील की और उसमें एक बड़ी हिस्‍सेदारी खरीदी है। अडानी ग्रुप की मालिकाना हक वाली कंपनी अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) ने सांघी इंडस्‍ट्री लिमिटेड (Sanghi Industries Ltd) के 14 करोड़ शेयर खरीदे हैं। इस डील के बाद अंबुजा की सांघी इंडस्‍ट्री में हिस्‍सेदारी 54.51 फीसदी हो चुकी है। अंबुजा सीमेंट ने एक्‍सचेंज फाइलिंग में कहा कि प्रमोटर्स ग्रुप के 57 लाख शेयर अलग से खरीदे जाएंगे।

कितने में हुई डील
अंबुजा ने 3 अगस्‍त 2023 को ऐलान किया था कि सांघी इंडस्‍ट्री (Sanghi Industries Ltd) के मौजूदा प्रमोटर रवि सांघी और फैमिली से 54.74 फीसदी की हिस्‍सेदारी खरीदी जाएगी. गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी ने मंगलवार को एक्‍सचेंज फाइलिंग में बताया कि इस कंपनी का अधिग्रहण 5185 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्‍यू पर हुई है. वहीं 57 लाख शेयरों को अलग से खरीदे जाने का प्‍लान हैं।

सांघी इंडस्‍ट्रीज की डिटेल
सांघी इंडस्‍ट्रीज की सीमेंट फैक्‍ट्री गुजरात के कच्‍छ एरिया में स्थित है। अंबुजा सीमेंट के बयान के मुताबिक, सांघी इंडस्‍ट्री भारत की सबसे बड़ी सिंगल लोकशन सीमेंट और क्लिंकर यूनिट है, जिससे अंबुजा सीमेंट कंपनी को बड़ा फायदा होगा। इस खरीदारी में कैप्टिव जेटी और पावर प्‍लांट भी शामिल हैं।

पिछले साल अडानी ने खरीदा था अंबुजा सीमेंट
गौरतलब है कि अडानी ग्रुप (Adani Group) ने पिछले साल जून में 10.5 बिलियन डॉलर में अंबुजा और ACC सीमेंट को खरीदा था। अंबुजा सीमेंट के 52 हफ्तों का हाई लेवल 598 रुपये प्रति शेयर और 52 हफ्तों का लो लेवल 315.30 रुपये प्रति शेयर है। वहीं इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 10.10 खबर रुपये है।

अंबुजा सीमेंट के स्‍टॉक में रैली
Adani Group की कंपनी अंबुजा सीमेंट और सांघी इंडस्‍ट्री के बीच डील के बाद अंबुजा सीमेंट के शेयर 6.94% बढ़कर 507.50 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। एक महीने में इसने 20.47% का रिटर्न दिया है। उधर, सांघी इंडस्ट्री के शेयर ने पांच फीसदी का अपर सर्किट लगाया। सांघी इंडस्‍ट्री के शेयर 129.25 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। इसके 52 हफ्तों का हाई लेवल 133 रुपये ओर 52 हफ्तों का लो लेवल 53.05 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 33.39 अरब रुपये है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर