बीजापुर। नक्शली जिलों में नक्सलियों के आतंक के बीच जवानों को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल बीजापुर के बलमनेड्रा के जंगल में पुलिस और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई हैै। इस मुठभेड़ में 3 नक्सली की मारे जानें की खबर हैं। जवानों ने 2 महिला और 1 पुरुष नक्सली को मार गिराया, वहीं घटनास्थल से हथियार, विस्फोटक व अन्य सामान बरामद किए हैं। आपको बता दें कि सुरक्षबलों द्वारा लगातार सर्चिंग जारी है।

बता दें कि नक्सलियों के आतंक को खत्म करने के लिए राज्य सरकार लगातार अधिकारियों की क्लास ले रहे हैं। वहीं दूसरी ओर हाल ही में गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा था कि मैं नक्सलियों से वीडियो कॉल में बात करने को तैयार हूं।