बलूच व‍िद्रोहियों ने कई सैनिकों की हत्‍या का दावा क‍िया

इस्‍लामाबाद। चीन के साथ मिलकर पाकिस्‍तान के अशांत बलूचिस्‍तान प्रांत में बलूचों का खून बहा रही पाकिस्‍तानी सेना पर भीषण हमला हुआ है। बलूच लिबरेशन आर्मी ने बलूचिस्‍तान के माच और बोलन शहरों में सैन्‍य ठिकानों पर एक के बाद एक कई हमले करके कब्‍जा करने का दावा किया है। यही नहीं इन हमलों में कई पाकिस्‍तानी सैनिक मारे गए हैं।

पाकिस्‍तानी मीडिया के मुताबिक कम से कम 10 पाकिस्‍तानी सैनिक मारे गए हैं। हालांकि सरकार ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। यही नहीं बलूचों ने कई सैनिकों को बंधक बना लिया है। बलूचों ने इन शहरों में हर तरफ बारुदी सुरंगें लगा दी हैं और पाकिस्‍तानी सेना को घुसने से रोक रही हैं।

बीएलए ने एक बयान जारी करके कहा कि उसने बलूचिस्‍तान के माच और बोलन इलाके में ऑपरेशन दारा ए बोलन शुरू किया है। इस हथियारबंद अभियान में बीएलए की खास यूनिट, माजिद ब्रिगेड, स्‍पेशल स्‍क्‍वॉड, फतेह स्‍क्‍वाड और खुफिया विंग शामिल है।

बीएलए के प्रवक्‍ता ने इस अभियान का ऐलान करते हुए लोगों से घरों में ही रहने और हाइवे से दूर रहने के लिए कहा है। बताया जा रहा है कि माच शहर में पहले जोरदार धमाका हुआ और उसके बाद जमकर गोलीबारी शुरू हो गई। इस अभियान में माच शहर की जेल और कई सरकारी इमारतों को बहुत नुकसान पहुंचा है।

बलूचों के हमले से रातभर हिंसा

बीएलए के सैनिकों ने कई रेलवे स्‍टेशनों को भी अपने नियंत्रण में ले लिया है जिसमें वहां के सैन्‍य कमांडेंट का कार्यालय और जेल कालोनी शामिल है। वहीं पाकिस्‍तानी सरकार ने माना है कि सोमवार रात को 3 बड़े हमले बलूचों की ओर से किए गए हैं जिसमें रॉकेट और घातक हथियारों का इस्‍तेमाल किया गया है।

हालांकि उन्‍होंने इन हमलों को व‍िफल करने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि पिछले कई घंटे से बलूच व‍िद्रोहियों और पाक‍िस्‍तानी सेना के बीच भीषण लड़ाई जारी है। इसमें लड़ाकू हेलिकॉप्‍टरों के इस्‍तेमाल का भी दावा किया जा रहा है।

इस बीच बलूचों ने ऐलान किया है कि बोलान शहर के हर रास्‍ते पर बम लगाया गया है और लोगों से इससे दूर रहने के लिए कहा गया है। वहीं पाकिस्‍तानी सरकार ने सभी हमलों को विफल करने का दावा किया है। उसने यह भी कहा कि रेलवे स्‍टेशनों और अन्‍य सरकारी इमारतों पर भीषण हमले हुए हैं लेकिन कब्‍जा नहीं हुआ है। बलूचों ने वीडियो जारी करके दावा किया कि उसने कई सैनिकों को अपने कब्‍जे में ले लिया है।

पाकिस्‍तानी सेना ने कहा कि पास के पहाड़ों से कम से कम 15 रॉकेट दागे गए हैं। इसके बाद बलूचों ने सेना के ठिकानों पर भीषण हमला कर दिया। जिले के सभी अस्‍पतालों में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है। माच की जेल में 800 कैदी बंद हैं जिनमें से ज्‍यादातर बलूच बताए जाते हैं।