चेकपोस्ट में तैनात जवान पर लगा आरोप, एफआईआर हुआ दर्ज, आईडी कार्ड दिखाने के बावजूद नहीं माना राइफलमैन
इम्फाल। मणिपुर के तेंगनौपाल जिले के मोरेह में असम राइफल्स के एक जवान पर महिला आइपीएस अधिकारी को प्रताडि़त करने का आरोप लगाया गया। दरअसल आईपीएस अधिकारी ने लिखित तौर पर राइफलमैन पीके पांडे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है।

इसके बाद राइफलमैन को पुलिस स्टेशन में पेश होने के लिए समन भेज दिया गया। मणिपुर के डीजीपी एलएम खोटे ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमने असम राइफल्स के अधिकारियों से संपर्क किया है। राइफलमैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
इधर मुख्यमंत्री ने अब चेकपोस्ट पर स्टेट पुलिस की तैनाती की मांग केंद्र सरकार से की है। ज्ञात हो कि शिकायत में कहा गया है कि दोपहर खुदेंगताबी जांच चौक पर पहुंचने पर उनके साथ सामान्य कपड़ों में आए सुरक्षाकर्मी ने असम राइफल्स के दल से उनकी एंट्री दाखिल करने को कहा, लेकिन पहचान पत्र दिखाने के बावजूद राइफलमैन ने कथित तौर पर उन्हें हिरासत में ले लिया।
आइपीएस अधिकारी ने बताया कि हमने कहा कि वह हमारे वाहनों की तलाशी ले सकते हैं साथ में हमारी भी तलाशी लें लें, लेकिन इसमें उनकी दिलचस्पी नहीं थी। वे हमारे आधिकारिक वाहन पर मारने लगे। इसके अलावा मेरे और मेरे साथ आए सुरक्षाकर्मियों के साथ दुव्र्यवहार किया।
अधिकारी के अनुसार राइफलमैन ने उनके साथ छेड़छाड़ की और जब उनके सुरक्षाकर्मियों ने दखल देने की कोशिश की तो उसने उन्हें वहां से भगा दिया। अधिकारी ने आरोप लगाया कि राइफलमैन ने उनपर अश्लील टिप्पणी की, गालीगलौच की और जब उन्होंने अपने सीनियर अधिकारियों से संपर्क करना चाहा तब उनका फोन छीनने का प्रयास भी किया।
पुलिस ने बताया कि २६वीं असम राइफल्स के ब्रिगेडियर और १२वीं एआर की डी-कंपनी के मेजर को मामले की सूचना दी गई है।असम राइफल्स ने महिला आईपीएस अधिकारी के छेड़छाड़ और मारपीट के आरोपों को खारिज कर दिया है। असम राइफल्स ने एक बयान जारी कर कहा, सभी आरोप बेबुनियाद, मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण हैं।
असम राइफल्स ने कहा कि महिला अफसर ने म्यांमार से लाई संदिग्ध चीजें छिपाने के लिए हमारे राइफलमैन पर छेडख़ानी और मारपीट का आरोप लगाया। असम राइफल्स ने निष्पक्ष जांच और सुनवाई का भरोसा दिलाया है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।