बेमेतरा। साजा विधानसभा के विधायक ईश्वर साहू के बेटे कृष्णा साहू द्वारा आदिवासी युवक मनीष मंडावी से मारपीट का मामला गरमाता नजर आ रहा है। ईश्वर साहू के बेटे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज बेमेतरा में बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोगों ने एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया गया। आदिवासी समाज प्रमुखों ने कहा कि हम आदिवासियों का अपमान नहीं सहेंगे। विधायक के बेटे पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जब तक पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती, हमारा प्रदर्शन और भी तेजी से जारी रहेगा।

आदिवासी युवक के साथ हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण : नेताम
इस प्रदर्शन में पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविन्द नेताम भी शामिल हुए। उन्होंने आदिवासी युवक मनीष मंडावी के साथ हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे मामले में गंभीर नहीं दिखती है।इस मामले में यदि न्याय नहीं मिलता है, तो यह बहुत ही चिंता का विषय है। आदिवासी समुदाय को उम्मीद थी कि प्रशासन इस मुद्दे में उचित कार्रवाई करेगी लेकिन प्रशासन के लोग दलाली में लगे हुए हैं, जिससे हमें न्याय नहीं मिल पा रहा है। हमें मनाने की कोशिश की जा रही है लेकिन हमें न्याय चाहिए।

अरविन्द नेताम ने इस मौके पर पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि कोंटा से लेकर बलरामपुर तक समाज को इकठ्ठा किया जा रहा है। अंबिकापुर में भी हमने न्याय की लडाई लड़ी और जीते भी। यहां भी समाज के साथ हैं और आगे ये लड़ाई जारी रहेगी। बता दें कि घटना वाले दिन के बाद से ही आदिवासी लगातार विधायक ईश्वर साहू के बेटे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

पीड़ित के परिजनों पर बनाया माफ़ी मांगने का दबाव
पीड़ित परिवार का कहना है कि घटना के बाद हमें पुलिस वाले गुमराह करते हुए विधायक निवास ले गए थे और हम लोगों पर माफी के लिए दबाव बनाया गया। पहले से ही दस्तावेज तैयार कर राजीनामा के लिए हस्ताक्षर कराने का प्रयास कराया गया, लेकिन हम कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वही इस पूरे मामले पर पुलिस ने उल्टा हम लोगों पर लूट की धारा लगाकर कार्रवाई कर दी और पीड़ित आदिवासी युवक को अंदर कर दिया गया है।

पीड़ित युवक पर लगे लूट का आरोप निरस्त करने की मांग
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन समझौता करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है, लेकिन आदिवासी समाज आरोपी कृष्णा साहू की गिरफ्तारी पर अड़ा हुआ है।समाज की मांग है कि जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी हो और पीड़ित युवक पर लगाए गए लूट के आरोप को निरस्त करें।
भाजपा विधायक के बेटे के खिलाफ FIR दर्ज
दशहरा उत्सव के दौरान एक आदिवासी युवक के साथ गाली-गलौज और मारपीट के मामले में पुलिस ने भाजपा विधायक ईश्वर साहू के बेटे कृष्णा साहू और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हालांकि पुलिस ने इस केस में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना 13 अक्टूबर को साजा पुलिस थाना क्षेत्र के चेचानमेटा गांव में दशहरा उत्सव के दौरान हुई थी। घटना के बाद मंगलवार को कृष्णा साहू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। कृष्णा साहू विधायक ईश्वर साहू के बेटे हैं जो भाजपा से साजा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।
इस मामले को लेकर पीड़ित 18 वर्षीय मनीष मंडावी ने सोमवार को शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उसने आरोप लगाते हुए बताया कि जब वह एक विवाद को सुलझाने की कोशिश कर रहा था तब कृष्णा साहू और उसके आठ-नौ दोस्तों ने उसके साथ न केवल गाली-गलौज की बल्कि उसके साथ मारपीट भी की।