टीआरपी डेस्क। प्रयागराज और आसपास के जिलों में भारी ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों की कड़ी क्लास लगाई। मुख्यमंत्री ने प्रयागराज जोन के एडीजी भानु भास्कर और एडीजी ट्रैफिक सत्यनारायण को कड़े शब्दों में फटकार लगाई।

उन्होंने कहा कि भीड़ नियंत्रण और यातायात प्रबंधन की जिम्मेदारी आप लोगों की थी, लेकिन चाहे भगदड़ वाले दिन हो या आम दिनों की ट्रैफिक अव्यवस्था, अधिकारियों का रवैया गैर-जिम्मेदाराना रहा।

लापरवाही पर हो सकती है सख्त कार्रवाई

मुख्यमंत्री योगी ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रमुख स्नान के दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी मौके से नदारद रहे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस लापरवाही के लिए निलंबन की कार्रवाई की जा सकती है।

तीन दिनों से भीषण जाम, हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतारें

बीते कुछ दिनों में प्रयागराज में श्रद्धालुओं की अभूतपूर्व भीड़ उमड़ी, जिसके कारण हाईवे और मुख्य मार्गों पर कई-कई घंटे लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। वाहनों की लंबी कतारों और अव्यवस्थित यातायात से श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

CM योगी ने बुलाई आपात बैठक

इस स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रात में हाई-लेवल बैठक बुलाई और संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए और सुनिश्चित करने को कहा कि आगे किसी भी प्रमुख स्नान या धार्मिक आयोजन में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो।