बिलासपुर। चुनाव के दौरान छोटी-छोटी सी बात को लेकर विवाद खड़ा हो जाता है। बिलासपुर जिले के सीपत क्षेत्र के रलिया मतदान केंद्र में तो पंचायत चुनाव की वोटिंग के बाद हो रही मतगणना के दौरान हंगामा हो गया।

दरअसल मतदान दल के सदस्य रात में मतगणना पूर्ण कर चुके थे। इसी दौरान उठते समय एक महिला सदस्य की साड़ी के आँचल से छूकर कुछ बैलेट पेपर गिर गए, जो अनजाने में उसमें फंस गए थे। बाहर खड़े लोगों ने जब यह देखा, तो उन्होंने मतदान दल पर बैलेट पेपर छुपाने का आरोप लगाना शुरू कर दिया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
शरारती तत्वों ने किया पथराव
स्थिति बिगड़ते ही कुछ आक्रोशित लोगों ने मतदान केंद्र पर पत्थरबाजी कर दी, जिससे मतदान कर्मियों में भय व्याप्त हो गया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस को तत्काल मौके पर बुलाया गया। पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित कर मतदान कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाला। साथ ही, गिरे हुए बैलेट पेपर को एकत्र कर पुनः मतगणना कराई गई।
इस घटना के मद्देनजर पुलिस ने मतदान केंद्र पर हंगामा करने और पत्थरबाजी में संलिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उन्हें सीपत थाना ले जाकर पूछताछ की जा रही है।