रायपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED विस्फोट की चपेट में आने से डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना तोयामेटा जंगल में हुई, जहां नक्सलियों ने घात लगाकर IED प्लांट किया था।

घायल जवान को पहले जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, इसके बाद बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर ले जाया जा रहा है।
आज छोटेडोंगर थाना से जिला सुरक्षा बल और डीआरजी की संयुक्त टीम रोड सुरक्षा अभियान के लिए निकली थी। दोपहर करीब 2 बजे जब टीम तोयामेटा और कवानार के बीच जंगल में पहुंची, तभी एक जवान नक्सलियों के बिछाए गए IED की चपेट में आ गया।
फिलहाल घायल जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है।