रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी जेलों में कैदियों को प्रयागराज महाकुंभ के गंगा जल से स्नान कराया जाएगा। इस पवित्र जल को उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा स्वयं महाकुंभ से लेकर आएंगे। आज उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर साझा कीं।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अपने पोस्ट में लिखा है कि पुण्यधरा प्रयागराज में महाकुंभ के पावन अवसर पर माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती की दिव्य धाराओं के संगम तट पर पवित्र स्नान, पूजा-अर्चना कर सर्वकल्याण की कामना की।
साथ ही आपको बताते चले कि महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी को हुई थी। इस महापर्व में शामिल होने पहुंच रहे देश भर से श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य हासिल कर रहे हैं। इसका समापन महाशिवरात्रि को होगा। आंकड़ों की बात करें तो महाकुंभ में अब तक (40 वें दिन) करीब 58 करोड़ श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि महाशिवरात्रि तक लगभग 60 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ के साक्षी बनेंगे।