रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस बार होली में सबसे ख़ास यह रहा कि सचिन तेंदुलकर जैसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर्स ने यहां अपने साथी खिलाडियों के साथ जमकर होली का आनंद उठाया। सचिन और उनके साथी हाथ में पिचकारी लेकर युवराज सिंह के कमरे में घुसते दिख रहे हैं। युवराज को कुछ समझ आता, इससे पहले ही सचिन ने उन पर रंगों की बौछार कर दी।

राजधानी के नवा रायपुर में क्रिकेट के वरिष्ठ खिलाड़ी मैच खेलने आये हुए हैं। इन खिलाड़ियों की होली की धूम इस बार देखने को मिली। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने रायपुर में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) को रंगों में सराबोर कर दिया। इसी कड़ी युसूफ पठान ने सचिन को ही रंग और पानी से भिगो दिया। इसका वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है।

रायुडू भी बने सचिन की होली का शिकार

हाथ में बाद पिचकारी लिए सचिन सिर्फ युवराज तक ही नहीं रुके, उन्होंने अंबाती रायुडू को भी रंग में रंग दिया। रायुडू कुछ सोच पाते, इससे पहले ही मास्टर ब्लास्टर ने उन पर रंग डाल दिया।

युसूफ पठान ने लिया बदला

सवाल ये था कि जो सबको रंग रहा था, वो खुद कैसे बचता? युसूफ पठान ने सचिन को पकड़ लिया और बाल्टी भर पानी डाल दिया। इसके बाद बाकी खिलाड़ियों ने भी सचिन को पूरी तरह रंग दिया।

https://twitter.com/sachin_rt/status/1900509621460361585