रायपुर। कांग्रेस पार्टी में राजधानी रायपुर के नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष पद को लेकर चल रहा विवाद थम नहीं रहा है। यहां पूर्व में नेता प्रतिपक्ष बनाये गए संदीप साहू को हटाने से नाराज कांग्रेस के पांच पार्षदों ने इस्तीफा दे दिया है।

बता दें कि संदीप साहू को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नेता प्रतिपक्ष बनाने के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने जिला अध्यक्ष के आदेश को दरकिनार करते हुए आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष बना दिया था। जबकि आकाश तिवारी ने पार्टी से पार्षद का टिकट नहीं मिलने पर बागी होकर चुनाव लड़ा था।

बता दें कि संदीप साहू जीते हुए कांग्रेसी पार्षदों में सबसे सीनियर हैं, इस नाते उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाया गया था। वहीं आकाश तिवारी ने भी चुनाव जीता था। कुछ दिनों बाद कांग्रेस नेता कुलदीप जुनेजा, एजाज ढेबर और अन्य नेताओं का समर्थन मिलने पर आकाश तिवारी को वापस कांग्रेस ज्वाइन कराया गया और उसके कुछ ही दिन बाद आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष बनाने का आदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने जारी कर दिया। इसके बाद से ही कांग्रेस के अंदर लगातार विवाद की स्थिति बनी हुई है।

बता दें कि अभी भी नेता प्रतिपक्ष के कमरे में संदीप साहू का नेम प्लेट लगा हुआ है। मंगलवार को बुलाई गई विशेष सामान्य सभा में भी संदीप साहू बतौर नेता प्रतिपक्ष शामिल हुए थे, जबकि आकाश तिवारी सभा में नहीं पहुंचे।

साहू समाज ने किया था प्रदर्शन

गौरतलब है कि आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने पर साहू समाज ने जमकर नाराजगी जताई और राजीव भवन में दो दिनों तक धरना प्रदर्शन भी किया। इसके बाद भी कांग्रेस पार्टी ने इस मामले कोई फैसला नहीं किया।

पांच पार्षदों ने दिया इस्तीफा

नए घटनाक्रम के तहत जयश्री नायक, रेणु जयंत साहू, दीप मणिराम साहू, रोनिता प्रकाश जगत और संदीप साहू ने PCC अध्यक्ष दीपक बैज को भेजे पत्र में नेता प्रतिपक्ष बदले जाने पर नाराजगी का इजहार करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्य्ता से इस्तीफा दे दिया है। अर्जुमन ढेबर, आकाश तिवारी और शेख मुशीर फ़िलहाल कांग्रेस के पार्षद हैं। इस पूरे मामले में कांग्रेस के पदाधिकारियों ने चुप्पी साध राखी है और वे कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।