भिंड। एमपी के चंबल इलाके की भिंड की लहार सीट से बीजेपी विधायक अंबरीश शर्मा काफी चर्चा में हैं। उनके चर्चा में रहने की वजह उनकी हीरोपंती है। दरअसल, वह कहीं जा रहे थे, तब उन्होंने रास्ते में एक युवक को पिटते देखा, फिर तत्काल उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई और बंदूक लेकर हमलावरों को डांटने लगे।

दबंगई के लिए जाना जाता है चंबल क्षेत्र

चंबल क्षेत्र अपनी दबंगई के लिए जाना जाता है। भिंड जिले की लहार सीट से BJP विधायक भी इसी वजह से चर्चा में आए। उन्होंने एक युवक को बदमाशों से बचाया। हालांकि युवक को बचाने से ज्यादा चर्चा उसको बचाने के तरीके की हो रही है। विधायक ने जिस तरह से युवक को बचाया, वह क्षेत्र में और सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है। बात बीजेपी विधायक अंबरीश शर्मा ‘गुड्डू’ की हो रही है। वही अंबरीश शर्मा, जिन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता को उनके क्षेत्र में 33 साल बाद पटखनी दी।

एक्शन हीरो स्टाइल में ली एंट्री

घटना लहार क्षेत्र की है। युवक, युवराज सिंह राजावत, कुछ बदमाशों से घिरा हुआ था। उसने शेयर मार्केट में निवेश के लिए उनसे पैसे लिए थे। पैसे वापस न करने पर बदमाश उसे घेरकर मारपीट करने आए थे। तभी विधायक वहां से गुजरे। विधायक ने युवक को खतरे में देखकर तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई। वह खुद बंदूक लेकर युवक को बचाने पहुंच गए। विधायक को देखकर सभी बदमाश मौके से भाग गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

एक करोड़ से ज्यादा की रकम का कराया है निवेश

युवराज सिंह ने स्थानीय लोगों से शेयर मार्केट और प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर एक करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम ली थी। वह यह राशि वापस नहीं कर रहा था। इस वजह से लोगों ने लहार थाना प्रभारी से लेकर पुलिस अधीक्षक तक शिकायतें की थीं। पुलिस भी युवराज की तलाश में जुटी थी क्योंकि उसने पैसे नहीं लौटाए थे।

पीटने पहुंचे लेनदार, विधायक बने संकटमोचक

1 मई की शाम को कुछ लोगों को पता चला कि युवराज सिंह राजावत रावतपुरा सानी मोड़ पर एक टपरी पर बैठा है। वे लोग अपने पैसे वसूल करने के लिए लाठी-डंडों से लैस होकर वहां पहुंच गए। उनका इरादा युवराज सिंह को घेरकर मारपीट करने का था। उसी समय लहार के BJP विधायक अंबरीष शर्मा गुड्डू वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने देखा कि कुछ लोग लाठी-डंडों के साथ झगड़ा करने के लिए तैयार हैं। यह देखकर वह तुरंत अपनी बंदूक लेकर गाड़ी से उतरे और लोगों को डांटा।

विधायक के तेवर देख भागे हमलावर

विधायक को देखकर दबंग युवक लाठी-डंडों के साथ अपनी कारों में बैठकर भाग गए। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बताते चलें कि अंबरीश शर्मा ने 2023 में कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह को चुनाव में हराया था। वह पहली बार विधायक बने हैं। विधायक अंबरीश शर्मा गुड्डू अपने दबंग अंदाज की वजह से लोगों के बीच चर्चा में बने रहते हैं।