रायपुर। समता कालोनी में 30 अप्रैल की रात महावीर शर्मा से लाखों रूपये लूटने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 5 लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी लूट के शिकार परिवार का ही परिचित निकला। इस वारदात में शामिल सभी लुटेरे मूलतः राजस्थान के रहने वाले हैं।

इस वारदात के शिकार महावीर शर्मा की रिपोर्ट दर्ज थाना आजाद चौक में FIR दर्ज किया गया था। वह मूलतः ग्राम उदरासर जिला बीकानेर राजस्थान का रहने वाले हैं और समता कॉलोनी केदार अस्पताल के पीछे चन्द्रभुषण बागडिया के मकान में 4 साल से किराये से रहरहे हैं। महावीरहोलसेल इलेक्ट्रिक सामानों की मार्केटिंग करते हैं। महावीर 30 अप्रैल को अपने एक्टीवा से लाखो रूपये से भरे बैग को लेकर एम.जी. रोड के रास्ते घर वापस आ रहे थे। शाम करीब 07.45 बजे समता कालोनी केदार अस्पताल के पीछे गली में पहुंचे थे, उसी दौरान तीन युवक ने पीछे आकर उन्हें धक्का देकर गिरा दिया।एक ने उनके माथे पर ईंट से वार चोट पहुंचा कर उनसे बैग को छीनकर लूटा और सभी फरार हो गये। आजाद चौक पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों को तलाश रही थी। इस दौरान घटना स्थल के आस-पास के सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेज देखने के साथ मुखबीर भी लगाए थे।
वारदात के तरीके के आधार पर बाहरी गिरोह की भी जानकारी पुलिस ले रही थी। अंततः 1 आरोपी को चिन्हित कर उसे राजस्थान के श्रीडूंगरगढ में लोकेट किया गया। वहां गई पुलिस टीम ने रकेश भार्गव उर्फ कालू को पकड़ा। उसने पूछताछ में बताया कि लूट अपने अन्य साथी गुनानंद प्रजापति एवं रामलाल के साथ मिलकर अंजाम दिया। साथ ही यह भी बताया कि श्रीडूंगरगढ निवासी योगेश नामक व्यक्ति को इसके लिए हायर किया था। रायपुर निवासी भवानी शंकर नामक व्यक्ति ने योगेश को लूट को अंजाम देने व्यक्तियों को भेजने कहा था।
इस तरह बनाई लूट की योजना
पूछताछ में पता चला कि रायपुर निवासी भवानी शंकर, महावीर का अच्छा परिचित है। वह जानता था कि महावीर के पास बहुत पैसे होते हैं। इसी लालच में आकर अपने अन्य साथी अम्बिकापुर निवासी रवि शर्मा एवं भवानी शंकर उर्फ लालजी के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई और अंजाम देने राजस्थान श्रीडूंगरगढ़ निवासी योगेश को लड़के भेजने कहा था। इस पर योगेश ने तीन व्यक्ति राकेश भार्गव उर्फ कालू, गूनानंद प्रजापति एवं रामलाल को भेजा। भवानी शंकर ने तीनों आरोपियों को प्रार्थी के संबंध में छोटी से छोटी जानकारी दी जिसके आधार पर आरोपी राकेश भार्गव उर्फ कालू, गूनानंद प्रजापति एवं रामलाल ने लूटा। महावीर की दोपहिया वाहन को लेकर भागे और कुछ दूर जाकर उसे छोड़ भाटापारा फरार हो गये थे।
सभी 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लूट के 15 लाख , 01 दोपहिया, 06 मोबाईल फोन जप्त किया गया । दो फरार आरोपी योगेश एवं रामलाल की तलाश जारी है।