रायपुर। रावतपुरा सरकार मेडिकल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट की मान्यता के मामले में रेरा के चेयरमैन और पूर्व आईएफएस संजय शुक्ला के खिलाफ भी सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है। संजय शुक्ला लंबे समय से रावतपुरा सरकार से जुड़े हुए हैं। रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट से जुड़े होने के कारण ही संजय शुक्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

बता दे कि, श्री रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज में मान्यता प्रक्रिया में गड़बड़ी के मामले में CBI ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 35 लोगों को आरोपी बनाया है। भ्रष्टाचार के इस घोटाले में कॉलेज प्रबंधन और मान्यता समिति से जुड़े अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगे हैं।

बता दें कि सीबीआई ने इस मामले देश भर में कार्रवाई की है। जिसमें 1 जुलाई को टीम ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। जिनमें से 3 मान्यता देने के बदले 55 लाख की रिश्वत लेने वाले आरोपी डॉक्टर थे. वहीं अब सीबीआई ने अन्य 35 लोगों को आरोपी बनाया है।

कौन हैं संजय शुक्ला
संजय शुक्ला, भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी हैं। वे 1987 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं और मंत्रालय में प्रमुख सचिव पद पर भी काम कर चुके हैं। और उन्हें छत्तीसगढ़ रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (RERA) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।