टीआरपी न्यूज/नई दिल्ली। चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में आतंक मचा दिया है। यह अब तक हजारों लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। इस वायरस से निपटने के लिए एहतियाती कदम के तौर पर लोग मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी बीच मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्र एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख आप भी आसानी से घर में मास्क बना सकते हैं।

आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक जीआईएफ शेयर करते हुए लिखा कि अब और मास्क की कमी नहीं होगी? और मुझे लगता है कि भारतीय जुगाड़ में माहिर हैं।
वीडियो में देख सकते हैं कि एक लड़की टिशू पेपर का एक चौकोर टुकड़ा लेती है और इसे पंखे जैसा बना लेती है। फिर उसके दोनों तरफ रबर बैंड लगा देती है, जिसके बाद वो मास्क को पहन लेती है जो बिलकुल वैसा ही दिखता है जैसे लोग बाजार से खरीद रहे हैं।
देखें वीडियो….
Voila. No more shortage of masks?? And I thought Indians were the masters of jugaad! 😊 pic.twitter.com/67mLgSo0Od
— anand mahindra (@anandmahindra) March 11, 2020
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter परFollow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।