रायपुर। सुकमा नक्सल मुठभेड़ में घायल हुए जवानों को रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रविवार को रामकृष्ण केयर अस्पताल पहुंचकर घायल जवानों से मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा।

आज रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल पहुंचकर वहां इलाज के लिए भर्ती जवानों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना।
हमारे ये वीर जवान कल सुकमा के पास हुई नक्सल मुठभेड़ में घायल हो गए थे। pic.twitter.com/7tADZB3OV9
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 22, 2020
सीएम ने सभी जवानों को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश डॉक्टरों को दिए है। शनिवार को सुकमा में नक्सल मुठभेड़ में घायल हुए 15 जवानों का इलाज रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में चल रहा है।
जिसमें दो जवान गंभीर हैं तथा 13 जवानों की स्थिति सामान्य है। इस मौके पर पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी,मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू और आयुक्त जनसंपर्क तारन प्रकाश सिन्हा मौजूद थे।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।