नई दिल्ली। सीआरपीएफ (CRPF) के एक टॉप अफसर को कोरोना पॉजेटिव रिपोर्ट आने के बाद से खलबली मची है।जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले ही छत्तीसगढ़ दौरे पर सीआरपीएफ के टॉप अफसर पहुंचे थे। सीआरपीएफ एके महेश्वरी और देश के प्रमुख सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार ने भी खुद को क्वारंटाईन कर लिया है। हालांकि दावा है कि डीजीपी महेश्वरी उस अफसर के सीधे संपर्क में नहीं आये थे, लेकिन इनडायरेक्ट तौर पर संपर्क में आने के बाद हेल्थ गाइडलाइन का पालन करते हुए उन्होंने खुद को होम क्वारंटाईन कर लिया है।

इधर सीआरपीएफ के डीजीपी और प्रमुख सुरक्षा सलाहकार के कोरोना पाजेटिव अफसर के संपर्क में आने की खबर से छत्तीसगढ़ की ब्यूरोक्रेसी भी सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सुकमा में पिछले दिनों हुए नक्सली हमले के बाद डीजीपी महेश्वरी और विजय कुमार दोनों छत्तीसगढ आये थे। छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी उनके साथ सुकमा भी गये थे। यही नहीं दोनों अफसरों ने सुकमा में नक्सल अभियान की बैठक भी ली थी, जिसमें छत्तीसगढ़ और सीआरपीएफ के साथ-साथ नक्सल मोर्चे पर तैनात कई पारा मिलिट्री फोर्स के टॉप अफसर शामिल हुए थे। जिस अधिकारी के कोरोना पॉजेटिव होने की बात सामने आयी है, उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।वो सीआरपीएफ में ही हेल्थ विंग के CMO हैं।
https://twitter.com/DrAPMaheshwari/status/1246604236030279681
गृह मंत्रालय के प्रमुख सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार ने खुद के क्वारंटाइन में जाने की बात कही है। जानकारी के मुताबिक CRPF के जिस डाक्टर की कोरोना पॉजेटिव रिपोर्ट आयी है, वो 23 मार्च को विजय कुमार के संपर्क में आये थे। 1975 बैच के IPS अफसर विजय कुमार ने खुद को क्वारंटीऩ किया है। इस मामले में सीआरपीएफ के प्रवक्ता मूसा धिनकरन ने कहा, “एक सीआरपीएफ अधिकारी ने कोविड -19 रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है, उस अधिकारी के संपर्क में आये सभी व्यक्ति को क्वारंटाई में रहने को कहा गया है। डीजीपी उस अफसर के अप्रत्यक्ष रूप से संपर्क में आये थे, इसलिए नियम के मुताबिक उन्होंने भी खुद को क्वांरटाइन कर लिया है। DG AP माहेश्वरी (59) उत्तर प्रदेश कैडर के 1984 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।