नई दिल्ली। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स) में विभिन्न कोर्सेस के लिए होने जा रही प्रवेश परीक्षा की 11 जून को होगी। यह परीक्षा जुलाई-अगस्त 2020 सत्र के लिए कराई जा रही है। पिछले शेड्यूल के अनुसार परीक्षा 5 जून को होनी थी। लेकिन, लॉकडाउन बढ़ने के चलते तारीख बढ़ाने का फैसला लिया गया।

स्टूडेंट्स की सुविधा को देखते हुए मिलेगा एग्जाम सेंटर
एम्स की वेबसाइट पर परीक्षा बढ़ाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि प्रबंधन की पूरी कोशिश है कि स्टूडेंट्स की सुविधा को देखते हुए ही एग्जाम सेंटर दिया जाए।
आज अपलोड होंगे एडमिट कार्ड
शाम 5 बजे एम्स की वेबसाइट पर प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए गए हैं। आवेदन के दौरान जनरेट किए गए लॉइन आईडी और पासवर्ड के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इन कोर्सेस/प्रोग्राम्स के लिए होंगी प्रवेश परीक्षाएं
एम्स फैलोशिप प्रोग्राम, डीएम, एमसीएच, एमडी इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, बीएससी-पोस्ट बेसिक, एमएससी-नर्सिंग तथा एमडी, एमएस, डीएम 6 वर्षीय कोर्स।