रायपुर। भूपेश बघेल मंत्रिमंडल में 13वें मंत्री के तौर पर अमरजीत भगत ने शनिवार को शपथ ले ली। राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भगत को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा अन्य मंत्री व कांग्रेस नेता मौजूद थे।

सीतापुर विधायक अमरजीत भगत भूपेश बघेल मंत्रिमंडल में टीएस सिंहदेव और प्रेमसाय राठिया के बाद तीसरे मंत्री हैं, जो सरगुजा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इसी के साथ अब पार्टी में दुर्ग के बाद सरगुजा क्षेत्र का भी महत्तव बढ़ गया है।
कांग्रेस पार्टी ने पहली बार 2003 के विधानसभा चुनाव में अमरजीत सिंह भगत को सीतापुर से मैदान में उतारा था। चुनाव में अमरजीत ने बीजेपी प्रत्याशी राजाराम भगत को पराजित कर पहली बार विधायक बने। इसके बाद 2008 के चुनाव में उन्होंने बीजेपी के गणेशराम भगत, 2013 के चुनाव में बीजेपी के राजाराम भगत और 2018 के चुनाव में बीजेपी के ही प्रत्याशी गोपाल राम को पराजित कर लगातार चौथी बार सीतापुर से विधायक बने है।