रायपुर। न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के पास शनिवार की रात को बच्चों के विवाद को लेकर मारपीट हो गई। रविवार को ये जानकारी टीआई अजय शंकर त्रिपाठी ने दी। उन्होंने बताया कि मानक ब्यूरो आॅफ इंडिया के एक वैज्ञानिक ने गाली-गलौज करते हुए कपड़ा कारोबारी की जमकर पिटाई कर दी(Scientist assaulted garment businessman,)। यह आरोप कारोबारी की पत्नी(wife of garmentbusinessman) ने लगाया है। तो वही पीड़ित महिला ने छेड़छाड़ की भी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। वैज्ञानिक का नाम कौशलेंद्र कुमार(scientist kaushalendra kumar) बताया जा रहा है। तो वहीं कपड़ा व्यापारी का नाम सुरेश निहीचलानी(garment businesman suresh nihichalani) बताया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला:
टीआई अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि न्यू राजेन्द्र नगर के एक फ्लैट में मानक ब्यूरो आॅफ इंडिया के एक वैज्ञानिक कौशलेन्द्र कुमार व कपड़ा कारोबारी सुरेश निहीचलानी आसपास रहते हैं। शनिवार की शाम को वहां बच्चों के बीच विवाद हुआ था, जिस पर वैज्ञानिक गाली गलौज करते हुए रात करीब 10 बजे कपड़ा कारोबारी के क्वाटर के सामने पहुंच गया। उसने कपड़ा कारोबारी को बाहर निकलने और जान से मारने की धमकी दी। घर से बाहर निकलने पर वैज्ञानिक ने कपड़ा कारोबारी की पिटाई भी कर दी।
कारोबारी की पत्नी ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप:
कपड़ा कारोबारी की पत्नी ने पुलिस को बताया कि मारपीट के दौरान अपने पति का बीच बचाव करने पर वैज्ञानिक ने उसके साथ भी गाली -गलौज करते हुए छेड़छाड़ की। कपड़ा कारोबारी व उसकी पत्नी ने घटना की शिकायत बीती रात पुलिस में लिखित में की थी। पुलिस अब मारपीट का मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है। इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
भूल सुधार:
इससे पहले इस रिपोर्ट में वैज्ञानिक कौशलेंद्र कुमार की जगह भूलवश आईएफएस कौशलेंद्र सिंह का नाम व फोटो प्रकाशित हो गया था। कृपया उसको वैज्ञानिक कौशलेंद्र कुमार पढ़ें इसके लिए हमें खेद है।
– संपादक

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें
एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें