बिजनेस डेस्क। Gold Price Today 29 October 2020 : रुपये की विनिमय दर में गिरावट के बीच सर्राफा बाजार (Gold Pice in Bullion Market) में बुधवार को सोना 188 रुपये बढ़कर 51,220 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,032 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत (Silver Price Today 29 October Today) भी 342 रु की तेजी के साथ 62,712 रु प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 62,370 रु प्रति किलो रहा था।
हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,915 रु प्रति 10 ग्राम रह गया।
Gold Price Today 29 October 2020
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ( Multi Commodity Exchange ) में दिसंबर माह में डिलीवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 46 रुपये यानी 0.09 प्रतिशत की हानि के साथ 50,915 रु प्रति 10 ग्राम रह गया। इस अनुबंध में 13,717 लॉट के लिये कारोबार किया गया।
इंदौर के स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी के भाव में 250 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी हुई। हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 52,500, नीचे में 52,400 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 62,000 एवं नीचे में 61,800 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। मूल्यवान धातुओं के औसत भाव (बिना जीएसटी) इस प्रकार रहे। सोना 52,425 रुपये प्रति 10 ग्राम चांदी 61,900 रुपये प्रति किलोग्राम. चांदी सिक्का 740 रुपये प्रति नग।
अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 16 पैसे की गिरावट के साथ 73.87 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।न्यूयार्क में सोना 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,908.10 डालर प्रति औंस रह गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना मामूली गिरावट के साथ 1,906.70 डॉलर प्रति औंस रहा जबकि चांदी 24.45 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।