रायपुर/भिलाई। साल 2021 का पहला दिन उम्मीदों का नया सबेरा लेकर आया है। दरअसल कांकेर के कलवर नागुर और राजनांदगांव के ढुलकी में आयरन ओर का नया भंडार मिला है जो बीएसपी को अगले 10 साल तक आयरन ओर की आपूर्ति करने में सक्षम है।

बीएसपी ने नए वर्ष 2021 में कलवर-नागुर माइंस में माइनिंग शुरू करने का लक्ष्य है। बता दें कि कि बीएसपी की दल्ली राजहरा में आयरन ओर का उत्पादन लगातार घटा है और रावघाट में खनन अभी और वक्त लग सकता है। ऐसी स्थिति में ढुलकी और कलवर नागुर बीएसपी के लिए संजीवनी बनकर उभरे हैं।

ढुलकी में एफई कंटेंट 60% और कलवर नागुर माइंस में एफई कंटेंट 64% है। ढुलकी माइंस राजनांदगांव और कलवर नागुर माइंस कांकेर जिले में स्थित है। दोनों ही माइंस के लिए एप्रोच रोड बालोद जिले से रखा गया है। अगले 10 साल तक आयरन ओर की आपूर्ति करने में सक्षम है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…