वाराणसी। वैलेंटाइन डे को यादगार बनाते हुए गुजरात की रहने वाली लड़की ने फ्रांस के लड़के से मार्कण्डेय महादेव मंदिर में सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बांध गई।

ऐसे हुई दोनों की मुलाकात
अहमदाबाद की धरती राणा कुछ साल पहले काशी घूमने आई थी। सितंबर 2020 में गंगा घाट पर उसकी मुलाकात फ्रांस के लिली शहर के रोमन से हुई। दोनों के बीच दोस्ती हुई जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गया। हालांकि दोनों की शादी में उनके परिवार का कोई सदस्य शामिल नहीं हुआ। हिंदू रीति रिवाज से हुई इस शादी में दोनों के परिचितों ने रस्में अदा की।

खुद का रेस्तरां चलाती है धरती
धरती ने बताया कि भगवान शंकर में उसकी गहरी आस्था है। इसलिए घूमने के दौरान ही उसने काशी में कुछ करने का सोचा। फिर राणा महल घाट के पास उसने अपना एक रेस्तरां खोल लिया। इसी दौरान उसकी मुलाकात फ्रांस के रोमन से हुई। धरती ने बताया कि हम दोनों के विचार मिल रहे थे। फिर हमने शादी का फैसला लिया। रोमन दिल्ली में ही एक कंपनी में काम करता है।
धरती और रोमन की शादी की रस्में गंगा किनारे हुई
धरती को किराये पर रेस्तरां देने वाले यश ने बताया कि वो USA में भी रही है। काशी में वो अध्यात्म के चलते बसना चाहती है। परिजनों से उसका बहुत ज्यादा संपर्क भी नहीं है। उन्होंने बताया कि धरती और रोमन की मुलाकात गंगा किनारे हुई थी इसलिए शादी की अधिकतर रस्मों को गंगा किनारे रेत पर ही निभाया गया।

आगे दोनों काशी में ही कारोबार को आगे बढ़ाना चाहते हैं
रोमन ने बताया मुझे भारतीय रीति रिवाज से शादी बहुत पसंद हैं। मैंने कई बार देखा था। इसीलिए मैंने भी हिंदू रीति रिवाज़ से शादी की। शादी के लिए हम दोनों ने मन बनाया तो अड़चनें आई। लेकिन जब हम दोनों एक दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं, तो फिर कोई परेशानी नही है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…