रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ जनता कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव के लिए सदन में भाजपा से समर्थन मांगे जाने लिखे गए पत्र से प्रदेश की सियासत गर्म गई है।

प्रदेश कृषि मंत्री पार्टी के वरिष्ठ नेता रवीद्र चौबे ने अपने ट्वीटर पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
चौबे ने लिखा है कि अपनी औकात से ज्यादा बात कर रहे हैं….
बता दें कि प्रदेश में जनता कांग्रेस जोगी के कुल 5 विधायक जीत कर सदन में पहुंचे थे, जिनमें से मरवाही से विधायक चुने गए पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद हुए उप चुनाव में मरवाही में जनता कांग्रेस का हार का सामना करना पड़ा था, अब पार्टी के केवल 4 विधायक की सदन में मौजूद हैं। ऐसे में कांग्रेस के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की बात करना कांग्रेस को नागवार गुजारा है। वहीं इस मामले में भाजपा की ओर अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।