टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। इस जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कोरोना वैक्सीन के 90 डोज की चोरी हो गई है। खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के मुताबिक यह मामला बेमेतरा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ का है। जहां से चोर कोरोना वैक्सीन के 90 डोज टीके ही चुरा कर साथ ले गए हैं।
आज सुबह जब वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू की गई तब स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को इस चोरी की जानकारी मिली। वैक्सीन गायब होने की जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों को दे दी गई है।