कोरोना की पाबंदियों के बीच मनेगी होली...गाइडलाइन हुई जारी
कोरोना की पाबंदियों के बीच मनेगी होली...गाइडलाइन हुई जारी

दुर्ग। कोरोना वैक्सीनेशन के बावजूद कोरोना ने अपनी रफ्तार एक बार फिर तेज कर ली है। अब पिछले साल की तरह इस साल के भी त्यौहारों में कोरोना का ग्रहण नजर आने लगा है। होली का त्यौहार आने में अब कुछ ही दिन रह गए है। इस बीच कोरोना के आंकड़े को देखते हुए आशंका है कि होली में कोरोना का खतरा और बढ़ सकता है।

बता दें रायपुर के बाद दुर्ग ही सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित जिला है। जिससे मद्देनजर रखते हुए दुर्ग कलेक्टर ने कोरोना को लेकर नयी गाइडलाइन जारी की है। माना जा रहा है कि कोरोना के मद्देनजर अन्य जिलों से भी इसी तरह का आदेश जारी हो सकता है।

ये तय है कि इस बार होली कोरोना के साये और सख्त पाबंदियों के बीच ही प्रदेशवासियों को मनाना होगा। कोरोना के मद्देनजर सामूहिक होली मिलन पर भी रोक लगायी गयी है, तो वहीं फाग गीत और नगाड़ा बजाने को लेकर भी प्रतिबंधित किया गया है। होली में एक साथ सिर्फ 5 लोग ही घूम सकते हैं। इस दौरान डीजे बजाना, लाउड स्पीकर और अन्य वाद्य यंत्रों पर नियमानुसार ही इस्तेमाल की इजाजत होगी।

साथ ही होलिका दहन के दौरान भी कोरोना के नियमों का पालन करना जरूरी होगी, नहीं तो आयोजकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…