टीआरपी डेस्क। जोबट विधानसभा सीट से विधायक और कांग्रेस नेत्री कलावती भूरिया कोरोना से जंग हार गई हैं। इंदौर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां सुबह तीन बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। मिली जानकारी के अनुसार वे पिछले 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं। कलावती भूरिया, झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया की भतीजी थीं और झाबुआ जिला पंचायत की 15 साल अध्यक्ष भी रही थीं। कलावती भूरिया के निधन से पूरे इलाके में शोक की लहर है। उनके निधन की पुष्टि उनके भाई ओर युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर विक्रांत भूरिया ने की है।
