बिलासपुर। एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया ने बिलासपुर से दिल्ली के लिए अब प्रतिदिन हवाई सेवा उपलब्ध करा दी है। एक मई से दिल्ली की यात्रा करने वालों को प्रतिदिन विमान सेवा उपलब्ध रहेगी। अथारिटी ने समय-सारिणी भी जारी कर दी है। मालूम हो कि एलायंस एयर ने बिलासा दाई केंवट एयरपोर्ट से एक मार्च से हवाई सेवा की शुरुआत कर दी है।

एयरपोर्ट अथारिटी द्वारा आदेश के मुताबिक अब एक मई से दिल्ली के लिए प्रतिदिन हवाई सुविधा मिलेगी। वर्तमान में बिलासपुर से दिल्ली, जबलपुर व प्रयागराज के लिए सप्ताह में चार दिन हवाई सेवा मिल रही थी। विस्तारित आदेश के अनुसार एक मई से सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को व्हाया जबलपुर व मंगलवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार को व्हाया प्रयागराज दिल्ली के लिए हवाई सेवा मिलेगी।
इसी प्रकार रविवार को बिलासा एयरपोर्ट से यात्रियों को दो हवाई सेवा एवं शेष दिन एक दिन हवाई सेवा उपलब्ध रहेगी। मालूम हो कि बिलासा एयरपोर्ट से हवाई सेवा के लिए छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट प्रैक्टिसिंग बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप दुबे व बिलासपुर निवासी कमल दुबे ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर चकरभाठा एयरपोर्ट से हवाई सेवा प्रारंभ करने की मांग की थी। एलायंस एयर ने बिलासा दाई केंवट एयरपोर्ट से एक मार्च से हवाई सेवा की शुरुआत कर दी है।