टीआरपी डेस्क। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कहर से हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना मरीजों और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से दहशत का माहौल है। लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की वजह से देश भर के अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत जारी है। सैकड़ों लोग बिना इलाज के ही दम तोड़ रहे हैं।

कोरोना के कहर के बीच केरल से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. केरल में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 42,464 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. वहीँ 27,152 लोग कोरोना से जंग जीतकर डिस्चार्ज हुए है. जबकि 63 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…