भिलाई। भिलाई के जामुल में 92 वर्ष की दादी माँ ने जब कोविड को मात दी तो उनका बाजे गाजे के साथ स्वागत करते हुए उन्हें ढोल बजाकर घर तक ले जाया गया।

कोमार्बिड होने के बाद भी रिकवर करना अद्भुत
जामुल में सेवाभावी संस्था श्री राधा कृष्ण संस्कार मंच ने कोविड केयर सेंटर खोला हुआ है यहाँ 92 वर्षीय तीजबती का इलाज आरंभ हुआ। यहाँ मरीजों की देखभाल कर रहे डॉ. शाहिद ने बताया कि इनका आक्सीजन लेवल 74 तक चला गया था। सी टी स्कैन की रिपोर्ट में सी टी स्कोर 14 दिखा रहा था। इनकी रिकवरी के लिए टीम को काफी मेहनत करनी पड़ी। पूरी टीम जुट गई और यह कमाल हुआ। डॉ. शाहिद अनवर ने बताया कि इतनी बुजुर्ग अवस्था में और कोमार्बिड होने के साथ इस तरह से रिकवर करना अद्भुत है।
दूसरों को मिलेगी प्रेरणा
तीजबती की कहानी से बहुत से लोगों को कोविड से लड़ने की प्रेरणा मिलेगी। इस उम्र में भी कोमार्बिड होने के बावजूद वो इस बीमारी से बाहर आ गईं। बुजुर्गों की यह कहानियाँ बताती हैं कि किसी भी आयु में और किसी भी तरह की कोमार्बिडिटी होने पर भी कोरोना से बाहर आना पूरी तरह संभव है। परिजनों ने इस मौके पर ख़ुशी का इजहार किया और कहा कि अब उनकी सारी चिंता दूर हो गई है।
देखिये वीडियो :
कोरोना से जंग जीतकर लौटी दादी अम्मा को बाजे-गाजे के साथ घर ले गए परिजन…
देखिये वीडियो :@HealthCgGov @DurgDist @Bhilai @ChhattisgarhCMO @TS_SinghDeo @bhupeshbaghel https://t.co/qIcegEloNx pic.twitter.com/qljbA5sEYU— The Rural Press (@theruralpress) May 8, 2021
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…