रायपुर। राजधानी अनलॉक होते ही चोरो का धमाल जारी है। इसी कड़ी में एक नया मामला जयस्तंभ से सामने आया है। दरअसल जयस्तंभ में स्थित निष्क ज्वेलर्स में लाखों की चोरी होने का मामला सामने आया है।

गौरतलब है की ज्वेलरी शोरूम में एक महिला और पुरुष पति-पत्नी बनकर पहुंचे थे। दोनों आरोपियों ने बातों में फंसाकर 15 ग्राम वजनी सोने के झुमके लेकर फरार हो गए। जब ऑडिट किया गया तो चोरी का खुलासा हुआ। इसके बाद मैनेजर ने मौदहापारा थाना में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
पुलिस ने बताया कि जयस्तम्भ चौक स्थित तनिष्क ज्वेलर्स में चोरी हुई है। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में आई है। अभी आस-पास के और भी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…