आप
कार्यकर्ता सम्मेलन में आप ने दिखाई ताकत, मिशन 2023 की तैयारी शुरू

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के प्रभारी दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय के निर्देशानुसार सह प्रभारी सुरेश कठैत छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं। सुरेश कठैत प्रदेश सह प्रभारी छत्तीसगढ़ ने भानुप्रतापपुर के कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि प्रदेश की जनता अब शिक्षा के लिए अच्छे स्कूल की व्यवस्था और स्वास्थ के लिए अच्छे अस्पताल व डॉक्टर की दूर दराज के गांव तक सुचारू एवम मूलभूत सुविधा चाहती है। जो वर्तमान में छ ग में दिखाई नहीं दे रहा है।

भानुप्रतापपुर में पत्रकारों से मिलकर कहा कि पार्टी अब आगामी विधानसभा चुनाव को लक्ष्य बनाकर छत्तीसगढ़ प्रदेश में आम आदमी पार्टी अपने संगठन को मजबूती के साथ विस्तार देते हुए पूरी ताकत के साथ सक्रिय हो गई है।कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश के साथ संगठन को मजबूत करने हेतु पार्टी पदाधिकारी एवं सदस्यों को लगातार ट्रेनिंग के माध्यम से तैयार कर रहे हैं। आज भी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया।

सुरेश कठैत ने कठोर शब्दों में कहा कि आम आदमी पार्टी जनता को कार्य किए बिना सिर्फ झूठे प्रचार प्रसार कर गुमराह नही करती। छत्तीसगढ़ में भी जनता केजरीवाल की दिल्ली सरकार से प्रभावित है। दिल्ली सरकार की शिक्षा, स्वास्थ्य,व सुशासन की पूरे देश में चर्चा हो रही है, और छत्तीसगढ़ की जनता भी ये सारी सुविधाएं अपने प्रदेश में चाहती है। पूरे प्रदेश में लगातार लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे है।

ऐसा ही नजारा आज फिर भानुप्रतापपुर के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान दिखाई दिया। लगभग 150 लोगों ने आम आदमी पार्टी की सस्यता ग्रहण की।प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने पत्रकारों से कहा की प्रदेश अब भ्रष्टाचार मुक्त होगा पार्टी इसके लिए फिर से जमीनी लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रही है।

दिल्ली से पधारे सह प्रभारी सुरेश कठैत ने एवम् प्रदेश अध्यक्ष कोमल उपेंडी,सह संयोजक सूरज उपाध्याय, सहसंगठन मंत्री प्रफुल्ल बैस, प्रदेश सचिव उत्तम जयसवाल, प्रदेशउपाध्यक्ष घनश्याम चंद्राकर,प्रदेश सहसंगठन मंत्री देवलाल नरेटी, यूथ विंग अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़कर कांकेर जिला अध्यक्ष हरेश चक्रधारी ,सह संगठन मंत्री दुर्गा झा ने कार्यक्रम में नए सदस्यों का स्वागत कर टोपी पहना कर सदस्यता प्रदान कर पार्टी में शामिल किया।

सम्मेलन स्थल आम आदमी पार्टी जिंदाबाद, भ्रष्टाचार का एक ही काल- केजरीवाल केजरीवाल के नारे से गूंजता रहा। प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने सभी नए सदस्यों का हार्दिक स्वागत किया ।सहसंयोजक सूरज उपाध्याय ने कहा कि सम्मेलन की सफलताओं से हम सब अति प्रसन्न है ।नए सदस्यों के आने से हमारी पार्टी की ताकत बढ़ी है।आने वाले समय में और सुंदर नजारा देखने को मिलना तय लग रहा है।

केजरीवाल सरकार का सुशासन अब देश में फैल रहा है यह प्रदेश में अब प्रत्यक्ष दिखाई दे रहा है। इसी तरह 3 जुलाई को अंबिकापुर में, 4 जुलाई को बिलासपुर में एवं 5 जुलाई को जांजगीर-चांपा में एवं 6 जुलाई को रायपुर में भी भारतीय जनता पार्टी एवं एनसीपी के अनेक पदाधिकारी व सदस्यों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

प्रदेश सह संगठन मंत्री देवलाल नरेटी ने कहा कि 2023 चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है हम 2023 में जरूर सरकार बनाने में कामयाब होंगे।
यूथ विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष संत सलाम ने कहा कि लगातार लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे है। ये सिलसिला जारी रहेगा हम बूथ स्तर पर संगठन बनायेंगे ।

पार्टी के जिला अध्यक्ष हरेश चक्रधारी ने बताया कि अनेक प्रबुद्ध लोग पार्टी की सदस्यता लेना चाहते है,निश्चित ही यह दिल्ली मॉडल का कमाल है आज भाजपा और कांग्रेस भी मोहल्ला क्लीनिक, अच्छे स्कूल की बात कर रही है। यह आम आदमी पार्टी के लिए गर्व की बात है ।

नरेंद्र दुग्गड ने कहां की छत्तीसगढ़ में भी आम आदमी पार्टी की लहर दिखाई दे रही है।भ्रष्टाचार,बेरोजगारी, महंगाई के कारण जनता का दोनों प्रमुख पार्टी से मोह भंग हो गया है।इसका पूरा फायदा उठाने जनता को उसका अधिकार मिले इस हेतु आदमी पार्टी प्रदेश में आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में दम खम के साथ तीसरी शक्ति के रूप जनता के बीच जाने की तैयारी कर रही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर