चन्दूलाल चन्द्राकर चिकित्सा महाविद्यालय का शीघ्र करें अधिग्रहण, राजयपाल ने सीएम को लिखा पत्र
चन्दूलाल चन्द्राकर चिकित्सा महाविद्यालय का शीघ्र करें अधिग्रहण, राजयपाल ने सीएम को लिखा पत्र

रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चन्दूलाल चन्द्राकर चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग के अधिग्रहण की घोषणा का क्रियान्वयन शीघ्र करने के संबंध में पत्र लिखा है। राज्यपाल ने पत्र में कहा है कि प्रदेश के चन्दूलाल चन्द्राकर चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग में चिकित्सा शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए इस महाविद्यालय का अधिग्रहण करने का निर्णय छात्र हितैषी है।

वर्ष 2018 से नहीं हो रही है चिकित्सा शिक्षा

वर्ष 2017-18 बैच के चिकित्सा छात्र-छात्राओं द्वारा राजयपाल को अवगत कराया गया है कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा वर्ष 2018 से छात्रों को चिकित्सा शिक्षा प्रदान नहीं की जा रही है, क्योंकि वित्तीय अनियमितताओं के कारण कॉलेज परिसर एवं अन्य बुनियादी ढ़ांचे को इंडियन बैंक द्वारा वित्तीय आस्तियों के रूप में प्रतिभूतिकरण और पुनर्निर्माण तथा ब्याज का प्रवर्तन अधिनियम के अंतर्गत अधिग्रहित कर लिया गया है।

पढाई नहीं, पर मांग रहे हैं फ़ीस..!

छात्रों को प्रदान की जाने वाली चिकित्सा शिक्षा व्यवस्था का अब तक निर्णय नहीं हुआ है वहीं दूसरी ओर कॉलेज प्रबंधन द्वारा अभिभावकों से नकद शुल्क की मांग की जा रही है और शुल्क जमा नहीं करने की स्थिति में उन्हें परीक्षा में सम्मिलित नहीं करने का नोटिस दिया जा रहा है जबकि अभिभावक एन.ई.एफ.टी. या चेक से शुल्क जमा करने को सहमत हैं।

राजयपाल ने कहा है कि मेरी जानकारी में यह तथ्य आया है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महाविद्यालय के अधिग्रहण की घोषणा के उपरांत इस निर्णय को क्रियान्वित करने के लिये बोर्ड गठित करने हेतु 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट देनी थी जो कि अभी तक लंबित है।

छात्रों का भविष्य अंधकारमय होने से बचाएं

राज्यपाल ने कहा है कि चिकित्सा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों द्वारा सभी स्तरों पर अपनी शिक्षा एवं भविष्य के लिये बार-बार अनुरोध किया गया है। छात्रों के भविष्य एवं वर्तमान कोरोना संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, महाविद्यालय के अधिग्रहण की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण किया जाना अत्यंत आवश्यक है ताकि कालेज संचालन और छात्रों की शिक्षा में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो। अतः चन्दूलाल चन्द्राकर चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग के अधिग्रहण की घोषणा का क्रियान्वयन शीघ्र हो ताकि चिकित्सा महाविद्यालय के छात्रों का भविष्य अंधकारमय होने से बचाया जा सके।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net