मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए दिन कोई न कोई नया खुलासा हो रहा है। अब ऐक्ट्रेस लवीना लोध ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर दावा किया है उन्होंने महेश भट्ट (Filmmaker Mahesh Bhatt) के भांजे सुमित सभरवाल से शादी की थी और उनका पति ड्रग्स सप्लाई करता है। उन्होंने कहा कि यह वीडियो उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए बनाया है।

पति सुमित सभरवाल के खिलाफ दायर किया तलाक का केस

लवीना लोध ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने कहा, ‘मैंने महेश भट्ट के भांजे सुमित सभरवाल के साथ शादी की थी, मैंने उनके खिलाफ तलाक का मामला दर्ज किया है क्योंकि मुझे पता चला गया था कि वह सपना पब्बी और अमायरा दस्तूर जैसी ऐक्ट्रेसेज को ड्रग्स सप्लाई करते हैं। इन सभी बातों की जानकारी महेश भट्ट (Filmmaker Mahesh Bhatt) को है। इंडस्ट्री में सबसे बड़े डॉन महेश भट्ट हैं और वह पूरा सिस्टम ऑपरेट करते हैं। अगर आप उनके मुताबिक नहीं चलते हैं तो वह आपका जीना हराम कर देते हैं।’

महेश भट्ट ने कई लोगों की जिंदगी बर्बाद कर दी

लवीना लोध ने आगे कहा, ‘महेश भट्ट ने कितने लोगों को काम से निकाल कर जिंदगी बर्बाद कर दी है। वह एक फोन कॉल करते हैं और लोगों की नौकरी चली जाती है। जब से मैंने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है, वह मेरे घर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं और मुझे घर से निकालने की कोशिश कर रहे हैं। जब मैं पुलिस स्टेशन एनसी लिखाने जाती हूं तो कोई मेरी एनसी नहीं लेता है और अगर एनसी लिख भी देती हूं तो उस पर कोई ऐक्शन नहीं होता है।’

महेश भट्ट बहुत शक्तिशाली और प्रभावशाली

लवीना लोध ने आखिर में कहा, ‘अगर कल कोई हादसा मेरे साथ या मेरी फैमिली के साथ होता है तो उसके लिए महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, सुमित सभरवाल, साहिल सहगल और कुमकुम सहगल जिम्मेदार होंगे। लोगों को पता तो चलना चाहिए कि बंद दरवाजों के पीछे क्या कर सकते हैं क्योंकि महेश भट्ट बहुत शक्तिशाली और प्रभावशाली हैं।’

लवीना लोध ने फिल्म ‘कजरारे’ से की थी बॉलीवुड में एंट्री

बता दें कि लवीना लोध ने साल 2010 में ऐक्टर, सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘कजरारे’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी। इस फिल्म का डायरेक्शन महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ने किया था।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।