CG News : कोरोना के बाद अब प्रदेश में बढ़ने लगा स्वाइन फ्लू का खतरा, अब तक 10 लोगों की हुई मौत, 4 नए मरीजों की पुष्टि
CG News : कोरोना के बाद अब प्रदेश में बढ़ने लगा स्वाइन फ्लू का खतरा, अब तक 10 लोगों की हुई मौत, 4 नए मरीजों की पुष्टि

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के केसेस काफी कम हो गए हैं, मगर इस बीच रायपुर जिले में स्वाइन फ्लू के 02 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। इनमे से एक की हालत गंभीर बनी हुई है, वहीं दूसरे का इलाज घर पर चल रहा है।

राज्य में काफी समय बाद स्वाइन फ्लू ने दस्तक दी है। CMHO डॉ मीरा बघेल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि तिल्दा निवासी एक बुजुर्ग को बीमार होने पर पहले कोरोना की आशंका हुई, मगर इसका टेस्ट निगेटिव आया। शंका के आधार पर बुजुर्ग का स्वाइन फ्लू का टेस्ट कराया गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। डॉ बघेल ने बताया कि बुजुर्ग का इलाज सुयश हॉस्पिटल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया है।
इसी तरह रायपुर शहर में एक मरीज को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। जिसकी हालत ठीक होने पर घर पर ही उसका इलाज किया जा रहा है।

आखिर कैसे हुआ स्वाइन फ्लू का संक्रमण..?

CMHO डॉ मीरा बघेल ने बताया कि दोनों मरीजों को स्वाइन फ्लू का संक्रमण कैसे हुआ इसका कुछ भी पता नहीं चल सका। दोनों मरीजों की हिस्ट्री खंगाली गई, मगर यह बीमारी इन तक कैसे पहुंची इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। वहीं दोनों मरीजों के परिजनों का भी स्वाइन फ्लू का टेस्ट लिया गया, मगर और कोई भी शख्स संक्रमित नहीं पाया गया। हालाँकि एहतियात के तौर पर सभी संबंधितों को टैमी फ्लू की दवाएं दी गई हैं।

बहरहाल कोरोना के बाद स्वाइन फ्लू के दस्तक को देखते हुए नागरिकों को और भी सावधान रहने की जरुरत है। देखना है कि आने वाले दिनों में स्वास्थ्य विभाग इस सम्बन्ध में किस तरह की गाइडलाइन जारी करता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net