अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी के खिलाफ आरोप तय, इन महिला आरोपियों पर चलेगा देशद्रोह का मुकदमा
अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी के खिलाफ आरोप तय, इन महिला आरोपियों पर चलेगा देशद्रोह का मुकदमा

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने आज मंगलवार को कश्मीर की महिला अलगाववादी नेता और दुख्तारन-ए-मिलत की संस्थापक आसिया अंद्राबी और उनके दो सहयोगियों नाहिदा नसरीन और सोफी फहमीदा पर देशद्रोह मामले में आरोप तय किए हैं।

अदालत में NIA कोर्ट के इस आदेश के बाद अब आसिया अंद्राबी समेत तीन महिला अलगाववादियों पर भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने, देशद्रोह और आतंकी साजिश रचने का मुकदमा चलेगा।

इससे पहले भी पिछले साल 2020 में पटियाला हाउस कोर्ट ने भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने, देशद्रोह और आतंकी साजिश रचने के आरोपों के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी दी थी।

आसिया अंद्राबी को 2018 में किया गया था गिरफ्तार

बता दें कि आसिया अंद्राबी अलगाववादी संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत से जुड़ी हुई हैं। NIA ने आसिया अंद्राबी और दुख्तरान-ए-मिल्लत की दो अन्य महिलाओं को देशद्रोह के आरोप में 5 जुलाई 2018 को गिरफ्तार किया था।

तीनों महिला आरोपियों पर लगे है ये आरोप

दरअसल, तीनों पर कश्मीर में टेरर फंडिंग करने से लेकर पत्थरबाजी के लिए महिलाओं को उकसाने तक के गंभीर आरोप हैं। इसके अलावा भड़काऊ भाषण, मादक पदार्थों की तस्करी के भी कई मामले दर्ज किए गए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net