टेक डेस्क। यूजर्स को एग्री करने की वॉट्सऐप ( WhatsApp new policy ) की नई पॉलिसी कंपनी पर ही भारी पड़ गई है। सफाई दिए जाने के बावजूद यूजर्स तेजी से दूसरे प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट हो रहे हैं। इसकी पुष्टि दो आंकड़ों से होती है। 6 जनवरी को नई नीति की घोषणा के बाद भारत में 40 लाख से अधिक मोबाइल पर सिग्नल (24 लाख) और टेलीग्राम (16 लाख) ऐप डाउनलोड हुए हैं। टेलीग्राम ने बुधवार को ऐलान भी किया कि उसने दुनियाभर में 50 करोड़ डाउनलोड का आंकड़ा पार कर लिया है।

पिछले 72 घंटों में ही दुनिया में ढाई करोड़ नए यूजर ने टेलीग्राम डाउनलोड ( Telgegram Download ) किया है। टेलीग्राम को भारत में कितनी लोगों ने डाउनलोड किया, फिलहाल इसके आंकड़े कंपनी ने नहीं बताए हैं, लेकिन सीईओ ने कहा है कि एशिया में सबसे अधिक 38% यूजर बढ़े हैं।

दिग्गजों ने वॉट्सऐप को कहा अलविदा

डेटा एनालिटिक्स एजेंसी सेंसर टावर के मुताबिक वॉट्सऐप ( Whatsapp ) के ऐलान के पहले वाले हफ्ते में 2.5 लाख सिग्नल ऐप ( Signal App Download ) डाउनलोड हुए। पॉलिसी के ऐलान के बाद वाले हफ्ते में 88 लाख यूजर्स ने सिग्नल ( Signal ) पर साइन-इन किया है। सेंसर टावर व ऐपटोपिया जैसी एजेंसियों के मुताबिक वॉट्सऐप के डाउनलोड में इसी दौरान 35% की कमी आई है। महिंद्रा कंपनी समूह और टाटाग्रुप के चेयरमैन सहित टॉप एक्जीक्यूटिव, पेटीएम और फोनपे जैसी कंपनियों के सीईओ व स्टाफ ने वॉट्सऐप को अलविदा कह दिया है। बड़ी कंपनियों के चेयरमैन या सीईओ ही नहीं आम लोग भी नए विकल्प चुन रहे हैं।

ग्रामीण यूजर्स भी अपना रहे टेलीग्राम

इंटरनेट गवर्नेंस एक्सपर्ट हरीश चौधरी कहते हैं, ‘तमाम छोटे गांवों से खबर मिल रही है कि स्मार्टफोन यूजर टेलीग्राम पर शिफ्ट हो रहे हैं। खतरा देखकर बहुत बड़ा हिंदी आधारित उपभोक्ता वॉट्सऐप छोड़ रहा है।’ वॉट्सऐप पर दो किताबें लिख चुके साइबर लॉ एक्सपर्ट पवन दुग्गल कहते हैं कि वॉट्सऐप में हड़कंप है। इसे अंदरूनी तौर पर क्राइसिस कहा जा रहा है। उसने डैमेज कंट्रोल के लिए सोशल व अन्य मीडिया पर संसाधन झोंक दिए हैं।

यूजर्स डेटा सेलिंग वॉट्सऐप की कमाई का बड़ा जरिया

साइबर लॉ एक्सपर्ट पवन दुग्गल कहते हैं कि वॉट्सऐप को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। उसकी कमाई का सबसे बड़ा जरिया यूजर्स डेटा सेलिंग है। जब उसका यूजर बेस ही घटने लगेगा तो उसकी आय भी प्रभावित होगी और ब्रांड भी। मोबाइल डेटा और एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म ऐप एनी के मुताबिक, एंड्रॉयड और आईएस डिवाइस पर वॉट्सऐप के कुल 45.9 करोड़ एक्टिव यूजर हैं।

देश में वॉट्सऐप के 100% यूजर एक्टिव

ऐप एनी की रिपोर्ट के अनुसार भारत में भले ही अब वॉट्सऐप के डाउनलोड होने की गति धीमी हो गई हो, लेकिन इसके पुराने यूजर्स का विश्वास इस पर बना हुआ है। भारत में इसके 95% से अधिक मंथली एक्टिव यूजर हैं जो हर दिन वॉट्सऐप का उपयोग करते हैं। इतना ही नहीं वॉट्सऐप के 100% यूजर हफ्ते में कम से कम एक बार इसका उपयोग करते हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…