इंदौर। केंद्रीय जनजाति विकास मंत्री रेणुका सिंह ने स्थानीय प्रेस क्लब में मीडिया के पूछे गए सवालों के जवाब में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा गांधीजी की 150वीं जयंती पर निकाली जा रही यात्रा को लेकर कहा कि कांग्रेस ने गांधीजी का सिर्फ राजनीतिक उपयोग किया, कभी उनके विचारों को समझा नहीं। स्वच्छता के गांधीजी के आग्रह को भाजपा सरकार ने ही समझा और अपनाया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार बदलापुर की राजनीति कर रही है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।

सभी आदिवासी हिंदू, अजीत जोगी आदिवासी नहीं

आदिवासियों के धर्मान्तरण पर बड़ा बयान देते हुए कहा है उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सभी आदिवासी हिंदू हैं। कुछ लोग उनकी गरीबी, अशिक्षा और विदेश से आने वाले फंड से उन्हें भ्रमित कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जाति पर विवाद के मामले मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में रेणुका सिंह ने कहा कि अजीत जोगी की जाति पर विवाद है, लेकिन ये साफ है कि वे आदिवासी नहीं हैं।

ग्रामसभा की सहमति के बिना उद्योगों को जमीन नहीं

केंद्रीय जनजाति विकास मंत्री रेणुका सिंह ने आदिवासियों को उद्योगों के लिए वनों की जमीन बेदखल करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि संविधान की पांचवीं अनुसूची में ग्रामसभा पर निर्भर है कि वे जमीन दें या नहीं। ग्रामसभा इनकार करती है तो जमीन उद्योग को नहीं मिलती। उनकी हामी पर ही उद्योग वहां आ सकते हैं। उन्होंने आर्थिक मंदी की बात को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि सिर्फ विपक्ष माहौल बना रहा है। नक्सल समस्या पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर बेहतर काम हुआ है। सरगुजा से नक्सल समस्या खत्म हो चुकी है। बस्तर में भी स्थिति बेहतर हुई है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।