टीआरपी डेस्क। हांगकांग के हाइफून शेल्टर में रविवार की सुबह एक के बाद एक 16 जहाजों में आग लग गई, जिसके चलते करीब 10 नावें डूब गईं। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है। मामले की जांच जारी है।

आग हांगकांग के एबरडीन साउथ टाइफून शेल्टर में तड़के करीब 2:30 बजे लगी। आग इतनी भीषण की थी कि छह घंटे से अधिक समय तक जलती रही। अग्निशमन दल को करीब छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाने में सफलता मिली।
यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय बाजार में पाकिस्तान के मुकाबले भारतीय चावल ने मारी बाजी, जानिए वजह?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फायरब्रिगेड ने आग लगने के दौरान जहाजों से 35 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है। हादसे में किसी की जान जाने की खबर नहीं है। हालांकि, एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…