नहीं टलेगा JEE Main एग्जाम, बगैर शेड्यूल जारी हुआ JEE एडवांस का ब्रोशर, इन शहरों में होगी परीक्षा

टीआरपी डेस्क। IIT खड़गपुर ने JEE एडवांस का इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी कर दिया है। इसमें बताया गया है कि परीक्षा की तारीख, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, काउंसिलिंग शेड्यूल को बाद में रिलीज किया जाएगा। इससे एक बात साफ हो गई है कि इस साल JEE मेन की परीक्षा किसी भी हाल में रद्द नहीं होगी।

फीमेल कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 1400 रुपए

फीमेल, SC-ST और दिव्यांग कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 1400 रुपए रखा गया है। वहीं, अन्य सभी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 2800 रुपए रहेगा। इस साल JEE मेन से JEE एडवांस के लिए कम से कम 2.5 लाख छात्र क्वालीफाई करेंगे। स्कोर टाई होने पर यह संख्या बढ़ भी सकती है।

फॉरेन कैंडिडेट्स सीधे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

ओपन कैटेगरी से कुल 1 लाख 1 हजार 250, जनरल EWS यानी आर्थिक रूप से कमजोर जनरल कैटेगरी से 25000, OBC कैटेगरी से कुल 67500, SC से 37500 और ST से 18750 स्टूडेंट्स एडवांस के लिए एलिजिबिलिटी हासिल कर पाएंगे। फॉरेन कैंडिडेट्स सीधे ही एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

EWS और OBC के लिए एक अप्रैल के बाद का सर्टिफिकेट जरूरी

ब्रोशर में दी गई सूचना के मुताबिक, लिस्ट ऑफ डॉक्यूमेंट्स में 10वीं और 12वीं की मार्कशीट के साथ ही आरक्षित श्रेणी के लिए सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी। EWS और OBC एनसीएल कैटेगरी के लिए एक अप्रैल 2021 या इसके बाद का ही सर्टिफिकेट मान्य होगा।

और तारीखें हुईं रिवाइज

JEE एडवांस्ड की तारीखों के साथ ही आर्किटेक्चर एप्टीट्यूट टेस्ट की तारीखों को भी रिवाइज किया जाएगा। IIT खड़गपुर ने ब्रोशर शेड्यूल से पहले इसीलिए जारी किया है ताकि छात्र संबंधित दस्तावेज पहले ही तैयार करवा लें।

इन राज्यों में होगी परीक्षा

गुजरात: अहमदाबाद, आणंद, भावनगर, गांधीनगर, भुज, मेहसाणा, राजकोट, सूरत और वलसाड

बिहार: आरा, औरंगाबाद, भागलपुर, बिहार शरीफ, छपरा, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया व समस्तीपुर

छत्तीसगढ़: भिलाई, बिलासपुर और रायपुर

झारखंड: बोकारो, धनबाद, हजारीबाग, जमशेदपुर और रांची

मध्य प्रदेश: ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सागर, सतना व उज्जैन

हरियाणा: अंबाला, हिसार, जींद, करनाल, कुरूक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत व यमुनानगर

पंजाब: अमृतसर, भटिंडा, जालंधर, लुधियाना, मोहाली व पटियाला

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर