टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में भाजपा ने आज राजधानी रायपुर में जन आक्रोश रैली निकालकर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के निवास को घेरने का प्रयास किया, हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सप्रे शाला मैदान के पास ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। इसके बाद भाजपाई सप्रे शाला के पास ही नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन करने लगे।

मंच से राज्य सरकार को घेरा

भाजपा ने जनआक्रोश रैली के पूर्व धरना स्थल में सरकार को जमकर घेरा। मंच से भाजपा के वरिष्ठ नेता व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, सांसद विजय बघेल और जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी समेत अन्य नेताओं ने राज्य में बढ़ते अपराधों को लेकर राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया।

30 लाख का जुआं पकड़ाता है, बताते 10 लाख हैं: मूणत

जनाक्रोश रैली में मंच से पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने राज्य में बढ़ते अपराधों को लेकर चिंता जाहिर करते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। राजेश मूणत ने कहा कि आज प्रदेश में नशाखोरी, गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है. राज्य में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। राजधानी में 30 लाख का जुआं पकड़ाता है, बताया 10 लाख जाता है, आखिर बाकी का पैसा जा कहां रहा है? राज्य सरकार क्राइम में कंट्रोल करने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है।

पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झूमाझटकी भी

भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक बृजमोहन अगव्राल और सांसद विजय बघेल ने भी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इसके बाद रैली की शक्ल में भाजपाई गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के निवास का घेराव करने निकले। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की झूमाझटकी भी हुई। रैली को पुलिस ने सप्रे शाला के पास रोककर प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी देखें

Chhattisgarhसेजुड़ीHindi News  केअपडेटलगातारहासिलकरनेकेलिएहमेंFacebookपर Like करें, Twitter पर Follow करेंऔरYoutubeपरहमें subscribe करें।एकहीक्लिकमेंपढ़ेंThe Rural Press कीसारीखबरें।