सीजी ब्रेकिंग: छत्‍तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू से एक और मरीज की मौत, रायपुर में चार नए केस

रायपुर। कोरोना के नए ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी हुआ है, इसके लिए केंद्र सरकार ने राज्य को गाइडलाइन भेजी है। जिसके बाद प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी मेडिकल कॉलेज में तैयारी पूरी कर ली गई है।

प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों को अपनी तैयारी पूरी रखने के निर्देश दिए गए हैं। अंबेडकर अस्पताल ने कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रोन से लड़ने के लिए 3 ICU में 40 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है।तैयारी की जानकारी देते हुए डॉ. ओपी सुंदरानी ने ​बताया कि 350 लोगों की देखभाल करने के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है। 350 से अधिक लोग होने पर अतिरिक्त व्यवस्था कर सभी का ध्यान रखा जाएगा।

डॉ. ओपी सुंदरानी ने ​बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर की जांच कर स्टॉक रखा गया है। उन्होंने लोगों को सतर्क करते हुए कहा है कि अगर सही तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग एवं सैनिटाइजर का इस्तेमाल करेंगे तो कोरोना से लड़ा जा सकता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर